EMI पर नहीं मिली राहत, RBI गवर्नर ने कहा-भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी शुरू

EMI पर नहीं मिली राहत, RBI गवर्नर ने  कहा-भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी शुरू

DESK : भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों का ऐलान हो गया है. तीन दिनों तक चली इस बैठक में रेपो रेट को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया. जिसके कारण आम लोगों को ईएमआई में राहत नहीं मिलेगी. 

 MPC की सर्वसम्मति से RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 4% पर बरकरार है. रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार है. MSF, बैंक रेट 4.25% पर बरकरार है.

वहीं आरबीआई पॉलिसी समीक्षा के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि देश में आर्थिक सुधार शुरू हो गया है. जो एक अच्छी खबर है. इसके साथ ही उन्होंने बताया  कि भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.  अच्छी पैदावार से ग्रामीण इकोनॉमी में रिकवरी आने की उम्मीद है. कर्ज की दरों में बड़ी गिरावट देखी गई.