गुपकर घोषणापत्र को बीजेपी ने बताया ‘गुप्तचर गठबंधन’, रविशंकर ने पूछा- क्या देश विरोधी बयानों के साथ है कांग्रेस

गुपकर घोषणापत्र को बीजेपी ने बताया ‘गुप्तचर गठबंधन’, रविशंकर ने पूछा- क्या देश विरोधी बयानों के साथ है कांग्रेस

DESK : BJP ने जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने को लेकर इसे गुप्तचर गठबंधन करार दिया  है. बीजेपी ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि इसका साफ-साफ मतलब है किअनुच्छेद 370 बहाल करना है जो पाकिस्तान चाहता है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रस  गुपकर घोषणापत्र गठबंधन में शामिल नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती के ‘भारत विरोधी बयानों’ के बारे में  अपना रुख स्पष्ट  करे. 

उन्होंने पूछा कि ‘‘सोनिया जी और राहुल गांधी, साफ-साफ बताइए कि क्या कांग्रेस अनुच्छेद 370 को बहाल करने के पक्ष में है? क्या कांग्रेस चाहती है संसद ने जो जम्मू कश्मीर के लोगों के हित में कानून बनाए हैं उससे वहां के लोग वंचित रहे? फारुक और महबूबा के बयान जबरदस्त देश विरोधी बातें हैं. कांग्रेस को जवाब देना होगा. हम छोड़ने वाले नहीं हैं. पूरे देश में यह सवाल आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप गुपकर घोषणापत्र के उद्देश्य के साथ हैं? आप अनुच्छेद 370 वापस लाना चाहते हैं? कांग्रेस से हम जवाब की अपेक्षा करते हैं.’’