1st Bihar Published by: Badal Updated Thu, 13 Aug 2020 04:08:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पटना साहिब सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कोविड अस्पताल NMCH का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक कर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बातचीत की.
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों ने निर्भिक होकर अपनी सेवा दिन रात दी है. वही, अस्पताल में शव वाहन व शवों को डिस्पोजल करने के लिए पुख्ता तैयारी कर ली गई है और अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ़ की जो कमी है वो भी अस्पताल अधीक्षक के साथ बैठक कर जल्द ही समस्या के समाधान को दूर कर दिया जाएगा.
पीएमसीएच का भी किया निरीक्षण
रविशंकर प्रसाद ने पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना महामारी के लिए किये गए प्रबंधों का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रशासन को कई सुझाव दिए. अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट और मास्क का भी वितरण किया.