रवि मनुभाई परमार बने BPSC के नए चेयरमैन, सरकार ने जारी की अधिसूचना

रवि मनुभाई परमार बने BPSC के नए चेयरमैन, सरकार ने जारी की अधिसूचना

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार बीपीएससी से जुड़ी हुई सामने आ रही है। सरकार ने बीपीएससी का नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी रवि मनु भाई परमार को BPSC का नया अध्यक्ष बनाया गया है। 


सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद से लेकर अगले 6 साल तक रवि मनु भाई परमार बीपीएससी के चेयरमैन बने रहेंगे। सरकार ने अगले 6 सालों के लिए परमार को बीपीएससी के अध्यक्ष पद कि जिम्मेवारी सौंपी है।


BPSC के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रसाद के रिटायमेंट के बाद बीपीएससी की कमान इम्तियाज अहमद करीमी को सौंपी गई थी। सरकार ने केवल सात दिनों के लिए करीमी को बीपीएससी का चेयरमैन बनाया था क्योंकि वे रिटायर हो रहे थे। करीमी के सेवानिवृत होने के बाद बीपीएससी की मेंबर प्रोफेसर दीप्ति कुमार अध्यक्ष का कामकाज संभाल रही थीं हालांकि अब सरकार ने रवि मनु भाई परमार को BPSC का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।


बता दें कि, 1992 बैच के आईएएस अधिकारी रवि मनु भाई परमार पहले खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर तैनात थे। नवंबर 2024 में इनका रिटायरमेंट था लेकिन इन्होंने वीआरएस ले लिया और अब BPSC के अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके पहले कला संस्कृति, एससी-एसटी कल्याण समेत कई महत्वपूर्ण विभाग में यह सचिव, प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव रहे हैं और हाल में ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर से बिहार वापस आए थे।