रवि किशन ने बिहार-यूपी के CM को पत्र लिखकर कड़े कानून बनाने की मांग की, कहा- भोजपुरी फिल्म और गानों के स्तर में काफी गिरावट आई है

रवि किशन ने बिहार-यूपी के CM को पत्र लिखकर कड़े कानून बनाने की मांग की, कहा- भोजपुरी फिल्म और गानों के स्तर में काफी गिरावट आई है

DESK:  फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों और गानों के जरिये समाज में फैलायी जा रही अश्लीलता पर रोक लगाए जाने की मांग की है। इसे लेकर रवि किशन ने उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी पत्र लिखकर कड़े कानून बनाए जाने की मांग की है।





गोरखपुर के सांसद और एक्टर रवि किशन ने कहा कि कुछ दशकों में भोजपुरी फिल्म और विशेषकर उसके गानों के स्तर में काफी गिरावट आई है। पूर्व में बन चुकीं ऐसी फिल्मों और अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगायी जानी चाहिए।


भोजपुरी फिल्म जगत में रवि किशन पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से जुड़े हैं। सांसद बनने के बाद भोजपुरी के उत्थान के लिए वे प्रयासरत हैं। लोकसभा में रवि किशन ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान दिलाने के लिए एक गैर-सरकारी सदस्य का विधेयक संसद में पेश किया।


रवि किशन ने अपने पत्र में लिखा कि भोजपुरी भाषा में अनेक फिल्में बनी हैं लेकिन पिछले कुछ दशकों में भोजपुरी फिल्म और विशेषकर उसके गानों के स्तर में काफी गिरावट आई है। आज के भोजपुरी फिल्म और गाने अश्लीलता का पर्याय बन गए हैं। इससे युवा पीढ़ी के कोमल मन-मस्तिष्क पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए भोजपुरी फिल्म और गानों की अश्लीलता पर लगाम लगाने की जरूरत है।