1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Dec 2019 08:31:16 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बेउर जेल में बंद प्रोफेसर पापिया का हत्यारा और पटना के पंचवटी रत्नालय का डकैत रवि लंबे समय से भागने की प्लानिंग कर रहा था. पहले से सेल में बंद रवि 10 दिन पहले बिमार होकर जेल के हॉस्पिटल में भर्ती हो गया था.
जहां आशीष और उसकी रोज मुलाकात होने लगी और यही भागने की पूरी पटकथा लिखी गई. जेल में बंद उनके गुर्गे ने ही बाहर से अपराधियों को इकट्ठा करने की योजना बनाई और फिर सारा मामला सेट हो गया. जेल में बंद आशीष और रवि के गुर्गें ने प्लान फाइनल कर लिया. उसके बाद पेशी के लिए ले जाने वाले सिपाही को झांसे में लिया गया.
खबर के मुताबिक उन्होंने सिपाही को पैसे का लालच देकर सेट कर लिया था. गुरुवार को घायल सिपाही से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की और दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया.
खबर के मुताबिक रवि की दो गर्लफ्रेंड है. एस वैशाली में रहती है तो दूसरी आलमगंज थाना इलाके में रहती है. आलमगंज में ही रवि की एक मुंहबोली बहन भी रहती है. ये तीनों ही हैं जो रवि का राज खोल सकती हैं. इनके साथ रवि पहले भी रह चुका हैं. बता दें कि पंचवटी रत्नालय का लुटेरा रवि का क्लू पहले भी उसकी गर्लफ्रेंड से ही पुलिस को मिला है.