रथ पर सवार होकर भोज खाने पहुंचे थे लालू, बीच सड़क पर फंस गया काफिला; जानिए.. फिर क्या हुआ?

रथ पर सवार होकर भोज खाने पहुंचे थे लालू, बीच सड़क पर फंस गया काफिला; जानिए.. फिर क्या हुआ?

HAJIPUR: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद आज अपने रथ पर सवार होकर एक श्राद्धकर्म के भोज में शामिल होने के लिए वैशाली के जनदाहा स्थित दुलोर गांव पहुंचे। श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए लालू अपने काफिले के साथ जैसे ही दुलोर गांव पहुंचे, बीच सड़क पर उनका काफिला फंस गया।


दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद शुक्रवार को वैशाली के जनदाहा स्थित दुलोर गांव पहुंचे थे। राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी के पिता सोनेलाल साहनी के निधन के बाद उनके श्राद्धकर्म के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालू अपने रथ पर सवाल होकर लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे।


कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले लालू प्रसाद और उनके काफिले में मौजूद लोगों को भारी परेशानी का सामना कपना पड़ा। श्राद्ध कार्यक्रम के तोरण द्वारा के पास पहुंचते ही लालू यादव की बस, द्वार को पार नहीं कर पाई और फंस गई। जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ता भारी मशक्कत करते दिखे। लालू यादव के काफिले और बस को पास करने के लिए जल्दी-जल्दी में तोरण द्वार को खोलकर हटाया गया।


काफी देर तक लालू को बस में ही आगे बढ़ने का इंतजार करना पड़ा। कार्यकर्ता और पुलिस वाले मोर्चा संभाला और भारी मशक्कत के बाद तोरण द्वारा को हटाया। फिर लालू यादव का काफिला आगे बढ़ा और वे श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो सके। लालू यादव साथ पार्टी के कई बड़े नेता और पूर्व मंत्री मौजूद थे।