ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, बूथ पर दिख रही है भारी भीड़ Bihar Election 2025: दोनों उपमुख्यमंत्रियों की साख दांव पर, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की प्रतिष्ठा बनी चुनौती; तेजस्वी के भी भविष्य का होगा फैसला Bihar Election 2025: पहले चरण में आधे बिहार की किस्मत आज EVM में बंद होगी, 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा शुरू यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट

राष्ट्रीय छात्रवृति प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा एसके मंडल ग्रुप, जानिए.. एग्जाम का पूरा शेड्यूल

1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Sep 2022 04:03:55 PM IST

राष्ट्रीय छात्रवृति प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा एसके मंडल ग्रुप, जानिए.. एग्जाम का पूरा शेड्यूल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के प्रतिष्ठित एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संस्थानों में नामांकन के लिए अगले महीने राष्ट्रीय छात्रवृति प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार शिक्षण संस्थानों में नामांकन लिया जाएगा। राष्ट्रीय छात्रवृति प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 3 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे जबकि 9 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद 21 अक्टूबर को प्रमाण पत्रों के जांच के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृति प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।


एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष एसके मंडल ने बताया कि बिहार में 6 जगहों पर इस शिक्षण संस्थान को संचालित किया जा रहा है। समस्तीपुर में कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिकल साइंसेज में एएनएम ड्रेसर, डीएमएलटी, ओटी असिस्टेंट, बीपीटी बीओटी बीएचएम डी.फार्मा के कोर्स उपलब्ध हैं। जबकि कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट में बीसीए, बीबीए,बीएमसी कोर्स उपलब्ध है। वहीं विद्यापति इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में बीपीटी, बीओटी, बीएचएम, बीएमएलटी, आप्थैलमिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, डीएमएलटी, ईसीजी, ड्रेसर के कोर्स की सुविधा उपलब्ध हैष


मधेपुरा जिला में कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में उपलब्ध कोर्स– एएनएम, बीपीटी, बीएचएम, डीएमएलटी, ड्रेसर हैं। पूर्णियां में कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ पारामेडिकल साइंसेज में बीपीटी, बीएचएम, बीएमएलटी और पटना स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में बीपीटी,बीएचएम, बीओटी, बीएमएलटी, डीएमएलटी, ओटी असिस्टेंट ड्रेसर के कोर्स छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं। इन सभी संस्थानों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म संस्थान की वेबसाइट www.skmgi.in पर ऑनलाइन भरा जा सकता हैं और छात्र किसी भी तरह की सहायता या अधिक जानकारीके लिए 9771347996 / 9341072401 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 


इस छात्रवृति प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभी तक लगभग दस हजार आवेदन फॉर्म जमा हुए हैं। एसके मंडल ने बताया कि संस्थान में संचालित सभी कोर्स व्यवसायिक हैं, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगार मिलना निश्चित है। इसमें से लगभग आधे कोर्स में राज्य सरकार के योजना के अन्तर्गत स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड द्वारा 4 लाख रूपया तक लोन छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराया जाता है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।


इसके अलावा मेधावी छात्रों के लिए संस्थान के द्वारा भी छात्रवृति योजना का प्रावधान रखा गया है। छात्रवृति योजना से सभी संस्थानों को मिलाकर लगभग सौ छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिहार के छात्र छात्राओं को अब राज्य से बाहर जाने की कोई जरूरत नही है क्योंकि बिहार में सभी तरह के प्रशिक्षण कोर्स उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान की कोशिश है कि यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जाए ताकि भविष्य में रोजगार में भी उन्हें कोई परेशानी नही हो।