ब्रेकिंग न्यूज़

Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Bihar News : IIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष IP गुप्ता पहुचें जमुई, पिता को दी श्रद्धांजलि Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं?

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 62 खिलाड़ियों को किया सम्मानित, नीरज-मिताली-रवि दहिया को मिला खेल रत्न अवार्ड

1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Nov 2021 05:31:34 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 62 खिलाड़ियों को किया सम्मानित, नीरज-मिताली-रवि दहिया को मिला खेल रत्न अवार्ड

- फ़ोटो

DESK: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 62 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर की मां का देहांत हो जाने की वजह से वे शामिल नहीं हो सके। वही महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज और नीरज चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया। जहां नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेजर ध्यानंचंद खेल रत्न से सम्मानित किया।


यह पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में राष्टपति रामनाथ कोविंद ने दिया। यह पुरस्कार हर साल खेल के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वालों को अलग-अलग श्रेणी में दिए जाते हैं। वैसे तो इन पुरस्कारों का ऐलान खेल दिवस यानी हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के दिन 29 अगस्त को किया जाता है लेकिन इस बार ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों के कारण इन पुरस्कारों के ऐलान में देरी हुई।


इन्हें मिला खेल रत्न अवॉर्ड

खेल की दुनिया का सर्वोच्च सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड इस साल 12 खिलाड़ियों को दिए गए. जिसमें ओलिंपिक में भारत को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के अलावा इन्हीं खेलों में पदक जीतने वाले पुरुष पहलवान रवि दहिया, महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखारा, पैराएथलीट सुमित एंटिल, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, कृष्णा नागार, पैरा शूटर मनीष नरवाल को ये अवॉर्ड दिया गया। साथ ही, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, हॉकी टीम के कप्तान सुनील छेत्री को भी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया.


35 लोगों को मिला अर्जुन पुरस्कार

अर्जुन पुरस्कार से कुल 35 लोगों को सम्मानित किया गया। जहां जायदातर खिलाड़ी ह़ॉकी से शामिल रहे, इसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों के खिलाड़ी शामिल रहे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चार दशक बाद ओलिंपिक में पदक जीता था. इस बार टीम कांस्य पदक लेकर लौटी थी. वहीं महिला टीम ने पहली बार ओलिंपिक खेलों के सेमीफाइनल तक पहुची थी. लेकिन वह कांस्य पदक के मैच में हार गई थी. पुरुष टीम से दिलप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार के नाम से हैं. वहीं क्रिकेटर शिखर धवन का भी नाम इसमें शामिल है. साथ ही, तलवारबाज भवानी देवी के साथ कई पैरा एथलीट इस पुरस्कार में शामिल रहे।


इन गुरुओं को मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड

एथलेटिक्स कोच टी. पी औसेफ, क्रिकेट कोच सरकार तलवार उन प्रशिक्षकों में शामिल हैं जिनको लाइफ टाइम श्रेणी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं हॉकी कोच सरपाल सिंह, कबड्डी कोच आशान कुमार और तैराकी कोच तपन कुमार पणिग्रही का नाम भी शामिल रहें. एथलेटिक्स कोच राधाकृष्णनन नायर, मुक्केबाजी कोच संध्या गुरंग, हॉकी कोच प्रीतम सिवाच, पैरा शूटिंग कोच जय प्रकाश नौटियाल, टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन के नाम द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्रदान किया गया।


लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

लाइफटाइम अचीनमेंट अवॉर्ड से कोच लेख केसी, शतरंज कोच अभिजीत कुंते, हॉकी कोच दविंदर सिंह गरचा, कबड्डी कोच विकास कुमार, कुश्ती सज्जन सिंह को समानित किया गया।