DESK : श्रीलंका में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। इस्तीफा दिए बगैर राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने के बाद लोग आक्रोशित हो गए हैं। गुस्साए लोगों ने संसद भवन और प्रधानमंत्री आवास को घेर लिया है। हालात को बिगड़ता देख श्रीलंका में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। ऐसी खबर है कि गोटाबाया फिलहाल मालदीव के एक होटल में ठहरे हुए हैं। उनके देश छोड़ने की खबर के बाद कोलंबो में लोग सड़कों पर उतर गए हैं।
गोटाबाया ने 13 जुलाई को इस्तीफा देने का एलान किया था। लेकिन इसी बीच वे देश छोड़कर फरार हो गए। गोटाबाया बुधवार को अपनी पत्नी और बॉडीगार्ड के साथ मालदीव पहुंचे। श्रीलंका पीएम के मीडिया विभाग और प्रधानमंत्री कार्यालय ने गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ने की पुष्टि की है। इस खबर के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने संसद और प्रधानमंत्री आवास को घेर लिया है।
इधर, देश में एक सर्वदलीय सरकार बनाने और नए राष्ट्रपति का चुनाव कराने के लिए कोशिशें तेज कर दी गई हैं। राष्ट्रपति चुनाव में तीन तरफा लड़ाई तय मानी जा रही है। श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे, एलएलपीपी के सांसद डलेस अलहप्परूमा और विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं। श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के लिए 20 जुलाई को गुप्त मतदान होगा।