DESK: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों से अब बीजेपी बात करेगी। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सभी विपक्षी दलों के साथ विचार-विमर्श करने की जिम्मेदारी बीजेपी ने दोनों नेताओं को दी है। जो UPA, NDA और गैर यूपीए के साथ सामंजस्य बनाने का काम करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एनडीए और यूपीए के सभी दलों से विचार विमर्श करने के लिए अधिकृत किया है। इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस रिलीज जारी किया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विचार-विमर्श के लिए अधिकृत किया है। वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के सभी घटक दलों के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय के साथ भी विचार विमर्श करेंगे।