राष्ट्रगान के दौरान सदन में बैठे रह गये कांग्रेस विधायक, BJP ने की मांग, दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मामला

1st Bihar Published by: Updated Tue, 13 Dec 2022 09:14:32 PM IST

राष्ट्रगान के दौरान सदन में बैठे रह गये कांग्रेस विधायक, BJP ने की मांग, दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मामला

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन खूब हंगामा हुआ। सदन में आज राष्ट्रगान के दौरान अररिया से कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान अपनी सीट से खड़े नहीं हुए वे अपनी सीट पर बैठे रह गये। जिसे लेकर बीजेपी ने सदन में जमकर हंगामा मचाया।  


इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कराने की मांग कर दी। वहीं अबिदुर रहमान ने पैर में दर्द होने की बात कहने लगे। इस मामले पर बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू का कहना था कि पैर में दर्द होने की वजह से राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हुए तो बाद में उनका दर्द कैसे गायब हो गया? 


अबिदुर रहमान दिवंगत सदस्य के सम्मान में रखे गये मौन के दौरान खड़े थे जिसमें राष्ट्रगान से ज्यादा समय लगा। उन्होंने यह सब जानबूझकर किया है। बीजेपी नेता ने राष्ट्रगान का अपमान करने वाले व्यक्ति पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किये जाने की मांग की।