राष्ट्रपति चुनाव में BJP के साथ खड़े आएंगे चिराग पासवान, आज होगा आधिकारिक एलान

राष्ट्रपति चुनाव में BJP के साथ खड़े आएंगे चिराग पासवान, आज होगा आधिकारिक एलान

PATNA : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा मंगलवार की शाम कर दी थी। झारखंड के पूर्व राज्यपाल और उड़ीसा से आने वाली द्रौपदी मुर्मू को बीजेपी ने राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की तरफ से इस घोषणा के तुरंत बाद यह खबर सामने आई कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान से बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बातचीत की है। राजनाथ सिंह से हुई बातचीत को लेकर चिराग की पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव पर चिराग को साथ खड़े रहने के लिए राजनाथ सिंह ने कहा है और इसी मामले में आज चिराग पासवान अपना पत्ता खोलने जा रहे हैं। 


इस बात की उम्मीद ना के बराबर है कि चिराग पासवान बीजेपी उम्मीदवार का विरोध करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी ने जो उम्मीदवार मैदान में उतारा है, चिराग भी उसी का समर्थन करेंगे। चिराग पासवान की तरफ से आज 11 बजे पटना में एक प्रेस वार्ता रखी गई है। इसी दौरान राष्ट्रपति चुनाव पर वह अधिकारिक जानकारी साझा करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान भले ही एनडीए में हाशिए पर चले गए हों लेकिन बीजेपी से उनकी मोहब्बत आज भी जगजाहिर है। ऐसे में बीजेपी ने जब चिराग पासवान को संपर्क किया उसके बाद से ही यह माना जा रहा है कि चिराग राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के साथ खड़े रहेंगे। 


चिराग अपनी पार्टी के इकलौते सांसद हैं। उनका कोई विधायक भी नहीं है लिहाजा एक लोकसभा सांसद का वोट उनके पास है। बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव में ज्यादा से ज्यादा दलों को अपने साथ रखना चाहती है। यही वजह है कि चिराग पासवान की राजनीतिक हैसियत कम होने के बावजूद राजनाथ सिंह ने उन्हें संपर्क किया। अब चिराग पासवान को भी इस बात की उम्मीद जगी है कि एनडीए में उनकी वापसी हो सकती है, लिहाजा राष्ट्रपति चुनाव के बहाने ही सही चिराग एक बार से बीजेपी के करीब आने का मौका तलाश रहे हैं।