रंगोंत्सव की शुभकामनाएं देते इन संदेशों से कहें अपने दोस्तों को ' हैप्पी होली'

रंगोंत्सव की शुभकामनाएं देते इन संदेशों से कहें अपने दोस्तों को ' हैप्पी होली'

PATNA : बिहार में होलिका दहन तो 24 मार्च को हो गया है लेकिन वहां रंगों वाली होली 26 मार्च को मनाई जा रही है। हिंदू धर्म के विशेषज्ञ के अनुसार 25 मार्च को लगभग आधा दिन पूर्णिमा तिथि रही। इसलिए, उदया तिथि के हिसाब से चैत्र प्रतिपदा तिथि का आगमन 26 मार्च को हुआ लिहाजा आज के दिन बिहार में होली खेली जा रही है। ऐसे में होली के अवसर को स्पेशल बनाने के लिए हम लेकर आए हैं खास बधाई संदेश, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं।


रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार

सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार !

होली की हार्दिक शुभकामनाएं 


 मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार

वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार

राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार !

Happy Holi 2024


वसंत ऋतु की बहार

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल

रंग बरसे नीले हरे लाल

मुबारक हो आपको होली का त्योहार!

होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


 > गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

खुशियों से भरी रहे आपकी झोली

आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से

हैप्पी होली 2024


 

> इन रंगों से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,

हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,

कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली

ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली. 

होली की हार्दिक शुभकामनाएं


आपको बताते चलें कि, होली का त्यौहार दो दिनों तक मनाया जाता है। पहले दिन होलिका दहन होता है और इस दिन लोग लकड़ी और घास का ढेर इकट्ठा करते हैं और उसमें आग लगाते हैं।यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।