रंगीन मिजाज गुरूजी छात्राओं से करता था गंदी बात, पढ़ाने के बहाने पोटकर बनाया अश्लील वीडियो, फेसबुक पर वायरल करने के बाद फंस गया

रंगीन मिजाज गुरूजी छात्राओं से करता था गंदी बात, पढ़ाने के बहाने पोटकर बनाया अश्लील वीडियो, फेसबुक पर वायरल करने के बाद फंस गया

SUPAUL: रंगीन मिजाज गुरूजी की ऐसी करतूत, जिसने एक गुरू-शिष्य के रिश्ते को शर्मिंदा कर दिया है. शिक्षा के मंदिर में पढ़ाने के बहाने 'पापी' हरकत करने वाला एक शिक्षक मर्यादाओं को तार-तार करते हुए अपनी ही शिष्या को पोटकर पहले उसका अश्लील वीडियो बनाया, फिर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया.


पूरा मामला सुपौल का है. मधुबनी जिले के अंधरामठ के रहने वाले रोहित उर्फ लक्ष्मण जो बागराहा गांव के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है. गांव की एक लड़की को अपने प्रेम के जाल में फंसाकर उसने उसके साथ इंटरकास्ट मैरेज कर ली. जिसपर गांव के लोगों को गुस्सा भड़क उठा, फिर वो उस जगह को छोड़कर निर्मली बाजार जाकर रहने लगा.


निर्मली में वो कोचिंग चलाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाता था. लेकिन रंगीनमिजाज गुरूजी की आशिकी यहां भी कम नहीं हुई. कोचिंग में पढ़ रही एक छात्रा को अपने चंगुल में फंसाकर उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया फिर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने रंगीनमिजाजी इस गुरूजी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.