BIHAR CRIME : रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने मेडिकल दुकान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

BIHAR CRIME : रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने मेडिकल दुकान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आती है। बिहार में अपराधियों का आतंक जारी है। दिन का उजाला या अंधेरी रात अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है।


जहां गुरुवार की सुबह सुबह अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सूबे के बड़े अस्पताल के सामने अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्थित पीएमसीएच के ठीक सामने भोजपुर फार्मा पर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना आज सुबह 5:00 बजे हुई। 


मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने फार्मा पर पहुंचकर बुलेट से ताबड़तोड़ फायरिंग की। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले ही फार्मा मालिक से रंगदारी मांगी गई थी और रंगदारी न देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। यह घटना बेहद गंभीर है क्योंकि यह पीरबहोर थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


बताया जा रहा है कि अपराधी बुलेट पर सवार होकर पहुंचे थे। अपराधियों में दवा दुकान पर ताड़बतोड़ फायरिंग की। 2 हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। चार दिन पहले ही अपराधियों ने धमकी दी थी। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार जेल से छूट कर आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया। पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।