PATNA: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पटना के सचिवालय में लगी आग पर सवाल उठाया है. सुरजेवाला ने कहा कि यह आग लगी नहीं लगाई गई है. इसमें घोटालों की सारी फाइलें जलायी गई है. क्योंकि उनको डर है कि नई सरकार आएगी तो हिसाब लेगी.
सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश सरकार को जाने का अहसास हो गया है. यही कारण है कि ग्रामीण विकास विभाग में जितना पैसा लूटा गया था वह सारी फाइलें जल गई. सरकार को पता था कि नई सरकार हिसाब लेगी. अब आगे देखना है कि कहां-कहां पर आग लगाई जा रही है. सुरजेवाला पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे थे.
सुरजेवाला ने कहा कि 1.25 हजार करोड़ के पैकेज में मात्र में 1559 करोड़ रुपए की खर्च हो पाया है. एनडीए सरकार मात्र इतना ही बिहार में खर्च कर पाई है. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झूठ बोलते हैं कि 1.25 हजार रुपए खर्च कर बिहार का विकास एनडीए ने किया है. झूठों के सरदारों का बयान से पता लगाया जा सकता है कि बिहार में किस तरह की बदहाली है.
सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में एक नई सरकार बनाने की जरूरत है. बिहार के सीएम कहते हैं कि 15 साल से थके नहीं है. घर पर कभी बैठते थे नहीं है. कुर्सी पर फेविकोल लगाकर बैठे हुए हैं. कहते हैं कि कभी मैंने विचारों से समझौता नहीं किया है. तेजस्वी को कहते हैं कि अनुभव नहीं है. लेकिन हम बताते हैं कि तेजस्वी युवा हैं और कांग्रेस के पास सरकार चलाने का अनुभव है. उसकी चिंता सीएम नीतीश कुमार को नहीं करनी चाहिए.