पुलिस और सहायक पुलिस के बीच झड़प, पथराव में सिटी SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

पुलिस और सहायक पुलिस के बीच झड़प, पथराव में सिटी SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

RANCHI:  नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर झारखंड के सहायक पुलिसकर्मी सात दिनों से रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनकी जब मांग नहीं मानी गई तो वह सीएम हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करने के लिए चल दिए, लेकिन इस बीच पुलिसकर्मियों ने रोका और दोनों तरफ से सड़क पर पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. 

पुलिस पर फेंका पत्थर

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों को सीएम आवास जाने से रोक रहे थे. इसको लेकर बैरिकेडिंग लगा दिया था, लेकिन सहायक पुलिसकर्मी उससे तोड़कर आगे बढ़ गए. पुलिस के जवानों ने सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिससे भड़के सहायक पुलिस ने भी जवाब में पथराव कर दिया. पथराव में सिटी एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. 

पुलिस के जवानों पर फेंका आंसू गैस के गोले

प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जवानों ने सहायक पुलिसकर्मियों पर आंसू गैस के गोले फेंके. लेकिन सहायक पुलिसकर्मियों ने गोला फटने से पहले ही उससे उठाकर पुलिस के जवानों पर ही फेंक दे रहे थे. उनको भी ट्रेनिंग दी गई है कि आंसू गैस का गोला फेंकने के 9 सेकंड के बाद फटता है. ऐसे में पुलिस का दांव उलटा पड़ रहा था. पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे और भरोसा दिया कि उनकी मांगों के बारे में अधिकारियों को बताया जाएगा. जिसके बाद सहायक पुलिसकर्मी शांत हुए.