ब्रेकिंग न्यूज़

गोपालगंज में BSF जवान की मां की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया

गार्ड से भिड़ी महिला सिपाही, गाल पर मारी जोरदार थप्पड़, गुस्से में गार्ड ने भी मारा चांटा, घटना CCTV में कैद

1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Feb 2021 08:38:43 PM IST

गार्ड से भिड़ी महिला सिपाही, गाल पर मारी जोरदार थप्पड़, गुस्से में गार्ड ने भी मारा चांटा, घटना CCTV में कैद

- फ़ोटो

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची के एक अस्पताल में महिला कांस्‍टेबल और वहां मौजूद गार्ड की दबंगई देखने को मिली है. मामला रांची के रानी चिल्ड्रन अस्पताल का है, जहां एक महिला सिपाही गार्ड के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ मार दी. इसके जवाब में आगबबूला गार्ड ने भी महिला पुलिसकर्मी को चांटा जड़ दिया. इसके बाद दोनों कुर्सी और स्टूल उठाकर मारपीट करने लगे.


घटना रांची के रांची के रानी चिल्ड्रन अस्पताल की है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी और हॉस्पिटल के गार्ड आपस में भिड़ गए. दोनों एक दूसरे पर इस कदर टूट पड़े कि लप्पड़-थप्पड़ करते-करते स्टूल और कुर्सी उठाकर मारपीट करने लगे. यह पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे CCTV में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस में कार्यरत आरोपी महिला सिपाही सुषमा लकड़ा जैप 10 में कार्यरत है.


इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी सुषमा लकड़ा और रानी चिल्ड्रन अस्पताल के गार्ड के बीच हुई झगड़े की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य और कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया तो वहीं महिला पुलिसकर्मी के उलझने वाले गार्ड को भी पकड़ा गया. 



कोतवाली थाने के एसआई चंद्रशेखर ने बताया कि सुषमा लकड़ा जो जैप 10 में कार्यरत है, अपने पति के साथ नवजात बच्चे को देखने अस्‍पताल पहुंची थी, लेकिन उन्हें जाने से रोका गया, जोकि विवाद कारण बना और फिर विवाद मारपीट तक आ गया. हालांकि सीसीटीवी कैमरे कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं.


सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि सुषमा लकड़ा अस्पताल पहुंचती है और किसी बात को लेकर गार्ड से उनकी बहस होती है. इसके बाद विवाद बढ़ने पर महिला पुलिसकर्मी गार्ड को धक्का देती है और फिर उसके बाद एक थप्पड़ जड़ देती है. यही नहीं, पलटवार करते हुए गार्ड भी महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ देता है. फिर इसके बाद लात घुसे चलते हैं और नौबत कुर्सियों और स्टूल से एक दूसरे पर हमले की आ जाती है.