RANCHI: बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है, जहां प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। अपनी मांगों को लेकर सोमवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय के बाहर जमा हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे। हालात को बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारी छात्रों को वहां से खदेड़ दिया।
दरअसल, 11वीं की परीक्षा के नतीजे आने के बाद कम नंबर मिलने से असंतुष्ठ छात्र सुबह से ही नामकुम स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कार्यालय के पास जमा हुए थे और लगातार जैक अध्यक्ष से मिलने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। काफी दर तक इंतजार करने के बाद जब छात्रों को जैक अध्यक्ष से नहीं मिलने दिया गया तो वे प्रदर्शन करने लगे।
छात्रों के तेज हो रहे आंदोलन को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने प्रदर्शनकारी छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया और जैक कार्यालय के बाहर से खगेड़ दिया। इस दौरान मौके पर काफी देर तर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लाठीचार्ज की इस घटना में कई छात्रों के चोटिल होने की खबर है।