रांची के पूर्व DC को ED के समक्ष कल पेश होना था, छवि रंजन ने मांगा दो हफ्ते का समय

रांची के पूर्व DC को ED के समक्ष कल पेश होना था, छवि रंजन ने मांगा दो हफ्ते का समय

RANCHI: रांची के पूर्व DC छवि रंजन को ED के समक्ष कल पेश होना था। जहां उनसे पूछताछ की जानी थी। लेकिन छवि रंजन ने दो हफ्ते का समय मांगा है। हालांकि ईडी की ओर से अभी तक स्वीकृति मिलने संबंधी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 


दस्तावेज में हेराफेरी कर जमीन की खरीद बिक्री मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए छवि रंजन को 21 अप्रैल को बुलाया था। रांची स्थित ईडी की क्षेत्रीय कार्यालय में पूर्व डीसी को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था। अब बात सामने आ रही है कि छवि रंजन ने ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा है। 


दरअसल, ईडी ने 13 अप्रैल को आईएएस छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा था। वहीं, सेना के कब्जे वाले जमीन की हेराफेरी करने के आरोप में प्रदीप बागची सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब आईएएस छवि रंजन को समन भेजा गया है।


बता दें कि ईडी ने गुरुवार आईएएस अधिकारी छवि रंजन समेत 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें झारखंड के अलावा बिहार और बंगाल के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। छापेमारी के दौरान जमीन कारोबारियों के ठिकानों से सरकारी अधिकारियों के सील- मुहर बरामद हुए थे । वहीं, सीआई भानु प्रताप के घर से भारी मात्रा में जमीन के सेल डीड सहित अन्य प्रकार के सरकारी दस्तावेज मिले थे।