RANCHI: रांची से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जमीन घोटाले के आरोपी आईएएस अधिकारी व पूर्व डीसी छवि रंजन को सस्पेंड किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से निलंबन की अधिसूचना जारी की गयी है। बता दें कि 4 मई को 10 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने छवि रंजन को गिरफ्तार किया था। छवि रंजन के खिलाफ इस मामले की जांच ईडी कर रही है।
लैंड स्कैम से जुड़े मामले में गिरफ्तार रांची के पूर्व डीसी व समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन को निलंबित किया गया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इसे लेकर आज अधिसूचना जारी की है। रांची के पूर्व DC छवि रंजन को PMLA की विशेष अदालत ने ED को 6 दिनों की रिमांड दी है।
रिमांड की अवधि 7 से 12 मई तक है। जबकि ईडी के अधिकारियों ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी। लेकिन 6 दिनों के रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारी छवि रंजन से पूछताछ करेंगे। पूछताछ के बाद 12 मई को उन्हें विशेष अदालत में पेशी के लिए लाया जाएगा।
दरअसल, ईडी ने बीते गुरुवार 4 मई को पूछताछ के लिए रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को बुलाया था, जहां करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें एक दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अब आज शनिवार को आईएएस छवि रंजन के वकील PMLA कोर्ट में पेश हुए थे जहां कोर्ट ने आदेश देते हुए 6 दिनों के ईडी रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि, ईडी के रिमांड की अवधि रविवार यानि 7 मई से शुरू होगी और 12 मई तक रहेगी।
मालूम हो कि, प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन की खरीद बिक्री के मामले में उन्हें दूसरी बार लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आईएएस अधिकारी छवि रंजन की मुश्किलें अब बढ़ गयी हैं। वहीं, राज्य सरकार ने उनके निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कभी भी सरकार की तरफ से यह फैसला आ सकता है।जबकि इससे पहले छवि रंजन पूछताछ के दौरान खुद को निर्दोष बताते रहे, कई सबूत उनके खिलाफ थे। छवि रंजन अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर सारा दोष मढ़ रहे थे। छवि रंजन ने प्रेम प्रकाश से मिलने की बात से भी इनकार किया।