BEGUSARAI: बेगूसराय में दीपावली की रात पटाखा फोड़ने के दौरान दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार के ऊपर गर्म चासनी फेंक दी। जिससे चार लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित बाघी के पास की है।
घायलों की पहचान मदन शाह, पुत्र अमरजीत कुमार एवं विक्रमजीत कुमार और स्टाफ मनोज पासवान के रूप में की गई है। घायल मदन शाह ने बताया है कि उसका स्टाफ मनोज पासवान दुकान के सामने पटका फोड़ रहा था, तभी सामने वाला दुकानदार शंभू शाह आया उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया गया तो नाराज होकर आरोपी शंभू शाह ने दुकान में रखे गर्म चासनी को सभी के ऊपर फेंक दिया।
जिससे चार लोग बुरी तरह से झुलस गए मौके पर काफी देर तक अफरा-थफरी मची रही। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी जारी है। फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवार मदन शाह लोहिया नगर थाना पुलिस को सूचना दी। लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।