BEGUSARAI : बिहार के बेगुसराय से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आती है। यहां एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां आग लगने से एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लगी गई। इस आगलगी में तकरीबन 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद दुकानदारों के बीच कोहराम मचा हुआ है। आग लगने के बाद मौके पर अफरा ने का माहौल उत्पन्न हो गया लोग इधर-उधर भागने लगे।
वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा में दीपावली की रात एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण अगलगी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। यह अगलगी की घटना भवानंदपुर पंचायत निवासी राम उदय पंडित के हार्डवेयर की दुकान में हुई है। घटना करीब 11 बजे रात्रि की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों से प्राप्त सूचना के अनुसार दुकान के दुकानदार पूजा पाठ के बाद दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे।इसी दौरान 11:00 बजे रात्रि को सूचना मिली की दुकान में अचानक आग लग गई।
वहीं, इस आगलगी घटना में दुकान में रखें सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया। हालांकि दमकल की गाड़ी को भी सूचना दी गई।चार दमकल की गाड़ियां भी पहुंची लेकिन तब तक दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया था। करीब 4 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर पूर्णतया काबू पाया गया।इस दौरान स्थानीय लोगों के भीड़ लगी रही व अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
बता दें कि दमकल की चार गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक में दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में 15 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन आग इतनी विकराल थी स्थिति पर काबू पाने में काफी समय लगा।