रांची की निर्भया को मिला इंसाफ, इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप के बाद जिंदा जलाने के आरोपी को मिली फांसी की सजा

रांची की निर्भया को मिला इंसाफ,  इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप के बाद जिंदा जलाने के आरोपी को मिली फांसी की सजा

RANCHI : रांची में इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ रेप और हत्या के आरोपी बिहार के राहुल राज को सीबीआई की विशेष अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. 

शुक्रवार को ही राहुल राज को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए शनिवार को सजा सुनाने का ऐलान किया था. जिसके बाद आद सीबीआई के विशेष जज अनिल कुमार मिश्रा ने राहुल को फांसी की सजा सुनाई है. 

राहुल को इंजीनियरिंग की छात्रा के घर में घुस कर रेप करने, हत्या करने और सबूत मिटाने के लिए आइपीसी की धारा 302, 376, 449 और 201 के तहत दोषी पाया गया था. राहुल नालंदा जिले के एकंगरसराय थाने के धुरगांव का रहने वाला है. राहुल पर बिहार और यूपी में रेप, चोरी सहित कई आरोपों में 10 प्राथमिकी दर्ज है. 

15 दिसंबर 2016 की रात रामटहल चौधरी इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. 16 दिसंबर को छात्रा के पिता ने मामला दर्ज कराया था. फॉरेंसिक लैब की जांच के बाद सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची कि रेप और हत्या की घटना को एक ही व्यक्ति ने अंजाम दिया है और उसके बाद पुलिस लंबी जांच के बाद राहुल तक पहुंची थी.