भूमि घोटाला: रांची के सीओ अमित भगत पहुंचे ED दफ्तर, कई अहम बात आएगी सामने

भूमि घोटाला: रांची के सीओ अमित भगत पहुंचे ED दफ्तर, कई अहम बात आएगी सामने

RANCHI: रांची के CO अमित भगत आज यानी सोमवार को ED कार्यालय पहुंचे. बताया जा रहा है कि निलंबित आईएएस छविरंजन से जुड़े जमीन घोटाला मामले के दस्तावेज लेकर पहुंचे है. जहां उन्हें अंचल में गरबरी को लेकर ईडी कार्यालय में बुलाया गया है.


बता दें लैंड स्कैम मामले में छवि रंजन के डीसी रहते तमाम गरबरियो का जांच चल रहा है. इस मामले में अबतक 10 लोगो की हो गिरफ़्तारी चुकी है. खुद रांची के पूर्व उपायुक्त सह सस्पेंड आईएएस अधिकारी छवि रंजन न्यायिक हिरासत में भी हैं.


अब CO अमित भगत के बयान दर्ज होने के बाद घोटाले से जुड़े कई चीजें बाहर आएंगी. जिसके बाद इस घोटाले की परत दर परत खुलेंगी.