महिला टीचर को अपने स्टूटेंड से हुआ प्यार, शादी के नाम पर दिया धोखा तो भिजवा दी जेल

महिला टीचर को अपने स्टूटेंड से हुआ प्यार, शादी के नाम पर दिया धोखा तो भिजवा दी जेल

DESK: महिला टीचर को अपने ही स्टूडेंट के साथ प्यार हो गया. पढ़ाने के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. दोनों के बीच संबंध भी बना, लेकिन शादी के नाम पर स्टूडेंट धोखा देकर भागने लगा. महिला टीचर ने अपने प्रेमी को जेल भिजवा दी है. यह मामला यूपी के रामपुर का है. 


विदेश जाने का बना रहा था बहाना

महिला टीचर ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिसमें आरोप लगाया है कि पढ़ाने के दौरान ही दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए. इस बीच दोनों के बीच संबंध बना और शादी करने की बात हुई. लेकिन शादी करने के नाम पर स्टूडेंट प्रेमी धोखा देने लगा. वह विदेश जाने का बहाना बनाने लगे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर आरोपी स्टूडेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


पढ़ाई के दौरान हुआ प्यार

महिला ने आरोप लगाया है कि वह रामपुर के एक कॉलेज में पढ़ाती है. वही पर आरोपी भी पढ़ाई करने के लिए आता था. क्लास खत्म होने के बाद जब भी मौका मिलता तो दोनों बातचीत होती थी. फिर मोबाइल नंबर लेकर एक दूसरे से बात करने लगे. पढ़ाई के दौरान प्रेम प्रसंग चलता रहा और बात शादी तक आई. पहले तो साथ जीने मरने की कसमें खाई. लेकिन जब शादी की बात होने लगी तो वह मुकर गया.