PATNA : कल रामनवमी को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. कोरोना की वजह से पिछले दो साल से रामनवमी के पर्व पर कोई शोभा यात्रा नहीं निकली थी. इस बार यह पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी है. रामनवमी पर पटना जंक्शन महावीर मंदिर पर आज रात से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगेगी.
रात नौ बजे से ही महावीर मंदिर के सामने श्रद्धालुओं की कतार लगने लगेगी. इसे देखते हुए यातायात में बदलाव किया गया है. शनिवार की रात आठ बजे से पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले कई रास्ते बंद रहेंगे. नौ अप्रैल की रात आठ बजे से लेकर 10 अप्रैल की रात 11 बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
अदालतगंज रोड के पूरब से पश्चिम ट्रैफिक वन-वे रहेगा. वीरचंद पटेल पथ से अदालत गंज रोड में वाहनों के जाने पर रोक है. पटना जंक्शन की ओर जाने वाले यात्री कोतवाली थाने के सामने से बुद्ध मार्ग आरओबी के ऊपर से करबिगहिया से होते जंक्शन गेट तक जा सकते हैं.
महावीर मंदिर के समीप और पटना जंक्शन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड से ऑटो और अन्य व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. डाकबंगला से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. निजी वाहन डाकबंगला से भट्टाचार्य फिर गांधी मैदान जा सकते हैं. पटना जंक्शन वाहन से जाने वाले यात्री करबिगहिया की तरफ से पटना जंक्शन प्रवेश द्वार की ओर जा सकते हैं.