DESK: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हरियाणा में रामलीला का आयोजन किया गया था। जहां सभी कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। रामलीला में हनुमान की भूमिका में हरीश मेहता थे। रामलीला के दौरान हरीश मेहता की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है वही रामलीला के कलाकारों भी काफी सदमे में हैं।
बताया जाता है कि जब राम के राजतिलक हो रहा था तभी हनुमान का मंचन कर रहे हरीश मेहता को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उन्होंने राम के चरणों में ही अपने प्राण त्याग दिये। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद खुशी का पल गम में तब्दिल हो गया। जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो घर में मातम का माहौल हो गया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जाता है कि मृतक हरीश मेहता बिजली विभाग के सेवानिवृत जुनियर इंजीनियर थे। रामलीला में वे पिछले 25 साल से हनुमान का रोल निभाते आ रहे थे। उनके इस तरह जाने से रामलीला के कलाकार भी काफी सदमे में है।