PATNA: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या के साथ साथ पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। खासकर मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। पटना में भी महावीर मंदिर और इस्कॉन टेंपल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआरपीएफ के जवानों ने शनिवार को फ्लैग मार्च किया।
दरअसल, राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या को अभेद्य किला बना दिया गया है। बाहरी लोगों को आगामी 22 जनवरी तक शहर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है जबकि जो लोग वहां के स्थानीय निवासी हैं उन्हें भी अपना पहचान पत्र दिखाकर शहर में प्रवेश करना होगा। एहतियात के तौर पर पूरे देश में मंदिरों की सुरक्षा सख्त कर दी गई है।
पटना में भी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।इसी बीच लोगों को सुरक्षा को एहसास कराने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने पटना के महावीर मंदिर और इस्कॉन मंदिर के इलाके में फ्लैग मार्च किया। बड़ी संख्या में पटना पुलिस के जवान और सीआरपीएफ की टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटना में फ्लैग मार्च किया है।