BIHAR NEWS : रामकृष्णा नगर थाने के ASI को लोगों ने बीच सड़क पर पीटा, गर्दन पकड़ा फिर बरसाए थप्पड़

BIHAR NEWS : रामकृष्णा नगर थाने के ASI  को लोगों ने बीच सड़क पर पीटा,  गर्दन पकड़ा फिर बरसाए थप्पड़

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां बीच सड़क एक ASI की पिटाई कर दी गई। अब एएसआई की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सिविल ड्रेस में एक एएसआई के साथ सरेआम धक्कामुक्की की गई और पिटाई की गई है। हालांकि, फर्स्ट बिहार इसकी पुष्टि नहीं करता है। 


वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रामकृष्णा नगर थाने के एएसआई एक मामले को सुलझाने के लिए वहां गए थे। हालांकि, यहां कुछ लोगों ने एएसआई के साथ बदसलूकी की है। रामकृष्णा नगर थाना इलाके में दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई थी। गाड़ियों के टकराने के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद स्थानीय थाने के एएसआई अरुण यादव सिविल ड्रेस में मामले को सुझलाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन यहां कुछ लोगों ने एएसआई की पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि एएसआई सिविल ड्रेस में पहुंचे थे और भीड़ ने उनको नहीं पहचाना और इसी वजह से उनके साथ मारपीट की गई।


दरअसल, रामकृष्णा नगर थाना इलाके के शिवनगर के निवासी अनिमेष कुमार मंगलवार को दीपावली पर खरीदारी करने अपनी गाड़ी से जा रहे थे। इस दौरान कुछ युवक रास्ता जाम कर शरारत कर रहे थे। अनिमेष कुमार ने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद युवकों ने मारपीट की थी। साथ ही गोली मारने की धमकी दी थी।


अनिमेष कुमार ने इसकी लिखित शिकायत रामकृष्ण नगर थाने में की थी। इस मामले की जांच करने रामकृष्ण नगर थाने के (ASI) सहायक दरोगा अरुण कुमार शुक्रवार की देर रात शिवाजी नगर पहुंचे थे। वहां पहुंचते ही उन्होंने इसकी जांच शुरू की तो कुछ युवक अरुण कुमार के साथ धक्का मुक्की करने लगे। सहायक दरोगा की पिटाई भी कर दी गई।


इधर पटना में ASI की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद रामकृष्णा नगर थाने के अध्यक्ष अवध किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि एएसआई से मारपीट करने वाले सभी आरोपियों पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार युवकों में दीपक कुमार, आलोक कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार एवं बलिंदर शामिल हैं। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सदर 2 के डीएसपी सत्यकाम ने बताया कि इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है।