रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था, सीएम सिद्धारमैया ने की पुष्टि; CCTV में कैद हुए अहम सबूत

रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था, सीएम सिद्धारमैया ने की पुष्टि; CCTV में कैद हुए अहम सबूत

DESK: बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में फेमस रामेश्वर कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पुष्टि कर दी है कि रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था। इस धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।


सीसीटीवी फुटेज में धमाके को लेकर अहम सबूत कैद हुए हैं। फुटेज में एक व्यक्ति कैफे के अंदर बैग रखते दिख रहा है। लोगों ने दावा किया है कि बैग कैशियर काउंटर पर रखा था और अचानक फट गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह आईईडी ब्लास्ट था। बैग में 1 आइईडी उपकरण मिला जो यह फट गया। परिसर में कोई और आईईडी नहीं मिला है।


दरअसल, शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे बैग में रखी किसी चीज में इतना जोरदार धमाका हुआ कि कैफे और उसके आसपास काला धुआं फैल गया। धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद धमाके की जांच शुरू कर दी।


मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने धमाके की जानकारी देते हुए बताया है कि बड़ा धमाका नहीं हुआ था। पुलिस जांच में जुटी है। किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है, सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। फुटेज में एक आदमी को कैफे में बैग रखते हुए देखा गया है। कैशियर से पूछताछ की जा रही है। बैग लेकर कैफे पहुंचे व्यक्ति ने कैश काउंटर से टोकन लिया और बैग वहीं रख दिया था।