PATNA : पिछले दिनों योगगुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे में विवादित बयान दिया था। बाबा रामदेव ने एक कार्यक्रम के दौरान भरी सभा में कहा था कि,महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार कमीज पहनकर भी अच्छी लगती हैं और कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। जिसके बाद इसको लेकर अब जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव ने इस बयान को लेकर बाबा रामदेव पर जोरदार हमला बोला है।
जनाधिकारी पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव ने बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए कहा कि. मैं पहले भी कहता रहा हूं कि इन बाबा और नागा को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देना चाहिए। देश में जितने ये बाबा हैं या तो नकली हैं या फिर ढोंगी है, कुछ लोगों को अपवाद मान लिया जाए तो। पप्पू यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे रामरहीम, आशाराम हो या फिर नया - नया रामदेव ये सभी लोग ढोंगी है। इन लोगों को पानी में डुबाकर मार देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि, रामदेव तो देश का टैक्स चोरी कर देश को बर्बाद कर रहा है। इससे बड़ा कोई फरेबी और झूठा हो नहीं सकता है। यह भाजपा के साथ बहरूपिया कि तरह काम कर रहा है। रामदेव का भ्रष्टाचार, इसका लोकपाल,इसकी इतनी बड़ी कंपनी सबमें भाजपा का साथ है। इसकी पूरी कंपनी फर्जी है। इसकी मैं जांच कि मांग करता हूं।
उन्होंने कहा क, नोटबंदी का सबसे अधिक फायदा इन बाबायों को हुआ है। चाहे वो मंदिर, मस्जिद हो या गुरुद्वारा के बाबा और बड़े - बड़े संत लोग इसका सबसे अधिक लाभ उठाए हैं। इस दौरान सबसे अधिक किसी कि मौत हुई तो वो महिलाएं हैं। उसके बाद मध्यम वर्गीय वय्पारी और फिर किसान को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इसलिए मैं चाहता हूं कि इन बाबायों पर एफआईआर दर्ज हो और तुरंत इसकी गिरफ्तारी हो। साथ ही इसका विरोध करना शुरू कर देना चाहिए।