ARARIA: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्री राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने पिछले दिनों डायल 112 पर कई बार फोन किया और धमकी देते हुए कहा था कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर को बम से उड़ा देगा।
दरअसल, मो. इंतखाब नामक शख्स ने डायल 112 पर फोन कर अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद पुलिस टीम अलर्ट हो गई थी और फोन करने वाले शख्स को तलाश कर रही थी। पुलिस की विशेष टीम ने धमकी देने वाले मो.इंतखाब को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
इंतखाब ने धमकी देते हुए कहा था कि वह दाउद इब्राहिम की गैंग का आतंकी है और 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर को बम से उड़ा देगा। उसने खुद को छोटा शकील बताया था। फिलहाल नगर थाना में पुलिस और खुफिया विभाग के लोग आरोपी युवक से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।