कांग्रेस ने BJP के राम मंदिर एजेंडे में कई सेंधमारी, राम की विरासत पर राजीव के सहारे दावा

कांग्रेस ने BJP के राम मंदिर एजेंडे में कई सेंधमारी, राम की विरासत पर राजीव के सहारे दावा

DESK : अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों भूमि पूजन कार्यक्रम में राम मंदिर की नींव रखी लेकिन अब राम की विरासत को लेकर नई सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी के राम मंदिर एजेंडे में कांग्रेस ने सेंधमारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए राजीव गांधी का सहारा लिया है। 


देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज 76वीं जयंती है। भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस ने आज एक विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन में राजीव गांधी को इस बात के लिए श्रेय दिया गया है कि उन्होंने रामराज्य की परिकल्पना साकार की। मध्य प्रदेश  कांग्रेस की तरफ से जारी इस विज्ञापन में राजीव गांधी को राम मंदिर निर्माण की नींव रखने वाला बताया गया है। साथ ही साथ यह कहा गया है कि राजीव ने साकार की थी रामराज्य की कल्पना। 21वीं सदी के आधुनिक भारत के साथ कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखी गई थी। 


कांग्रेस की तरफ से जारी इस विज्ञापन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कमलनाथ की तस्वीर भी नजर आ रही है। कांग्रेस का यह नया विज्ञापन इस बात का संकेत है कि वह बीजेपी को राम मंदिर निर्माण का पूरा श्रेय नहीं लेना चाहती। राम मंदिर के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी के ऊपर बड़े हमले बोले हों लेकिन अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है तो कांग्रेस से इसका क्रेडिट लेने से नहीं चूकना चाहती।