राम मंदिर के निर्माण के लिए हनुमान मंदिर ट्रस्ट देगा 10 करोड़ रुपए, पहली किस्त देने के लिए कुणाल किशोर रवाना

राम मंदिर के निर्माण के लिए हनुमान मंदिर ट्रस्ट देगा 10 करोड़ रुपए, पहली किस्त देने के लिए कुणाल किशोर रवाना

PATNA: अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए पटना हनुमान मंदिर ट्रस्ट 10 करोड़ रुपए देगा. पहली किस्त 2 करोड़ रुपए जमा करने के लिए मंदिर के सचिव आचार्य कुणाल किशोर अयोध्या रवाना हो गए हैं. इसको लेकर कुणाल ने 17 नवंबर को ही दस करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी और कहा था कि हर साल दो करोड़ रुपए मंदिर बनाने के लिए किस्त के हिसाब से दिया जाएगा. 

हो रही है खुशी

कुणाल किशोर ने बताया कि वह राम मंदिर के निर्माण के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे. अब मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसकी मुझे काफी खुशी हो रही है. इसलिए के लिए मैं खुद अध्योध्या में जाकर दो करोड़ रुपए का चेक जमा करूंगा. इसको लेकर मैं अयोध्या जा रहा हूं.

राम की रसोई शुरू

राम मंदिर निर्माण का फैसला आने के बाद कुणाल किशोर ने 17 नवंबर को कहा था कि 23 नवंबर से अयोध्या में राम रसोई शुरू हो जाएगी और यह शुरू भी हो गया है. अयोध्या में श्रद्धाओं के खाने में चावल, सब्जी, दाल,कई खाने की समाना दी जा रही है. इसको लेकर बिहार के भभुआ के खुशबू वाला चावल से वहां पर खाना बन रहा है. राम रसोई में तिरूपति के कारीगर खाना बना रहे हैं. जो फिलहाल में हनुमान मंदिर का प्रसाद भी बनाते हैं.