1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Oct 2020 10:06:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राहुल गांधी आज बिहार में रैली करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही शायराना अंदाज में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि ‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है. ’ कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है. आज बिहार में आपके बीच रहूंगा. आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं.
राहुल की दो रैली आज
आज बिहार में राहुल गांधी के दो जिलों में चुनावी रैली करने वाले हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भागलपुर और नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान रैली में महागठबंधन के कई नेता शामिल होंगे.
पूर्णिया में हेलिकॉप्टर लैंड करने की अनुमति नहीं
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के प्लेन से दिल्ली से गया और फिर गया से हेलीकॉप्टर के जरिए नवादा के हिसुआ में प्रचार करने जाना था, इसके बाद भागलपुर के कहलगांव में सभा करनी थी. राहुल गांधी को भागलपुर से दिल्ली वापस जाने के लिए पूर्णिया से प्लेन में बैठने का कार्यक्रम था. लेकिन पूर्णियां के चुनापूर हवाई अड्डा जो डिफेंस एयरपोर्ट है, वहां राहुल गांधी के प्लेन लैंडिंग को डिफेंस से अनुमति नहीं मिल पाई है.