बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल
1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 Aug 2021 04:15:22 PM IST
- फ़ोटो
DESK : भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन हर साल श्रवण महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए कलाई पर राखी बांधती हैं. हालांकि इस त्योहार पर लोग जाने-अनजाने में कई बड़ी गलतियां भी कर जाते हैं. ज्योतिषों के मुताबिक, ये गलतियां बहुत अशुभ हो सकती हैं. आइये इस खबर में हम आपको बताते हैं कि रक्षा बंधन के दिन किन गलतियों को करने से हमें बचना चाहिए.
1. रक्षा बंधन पर भद्रा काल और राहु काल में राखी नहीं बांधी जाती है. इस बार राखी पर भद्रा का साया नहीं होगा, लेकिन शाम 5 बजकर 16 मिनट से लेकर 6 बजकर 54 मिनट तक राहु काल रहेगा. इस बीच भाई की कलाई पर भूल से भी राखी ना बांधें. 22 अगस्त को सुबह 06 बजकर 14 मिनट तक भद्रा रहेगी. इसके बाद दिन भर रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा सकता है. जबकि पूर्णिमा तिथि शाम 05 बजकर 31 मिनट तक ही रहेगी. इसलिए 5:31 से पहले ही भाई की कलाई पर राखी बांध दें.
2. अक्सर बाजार से राखियां खरीदकर घर लाते वक्त वो टूट जाती हैं और हम उसे वापस जोड़कर सही कर लेते हैं. ज्योतिष के मुताबिक, अगर कोई राखी टूट हो जाए तो उसका प्रयोग वर्जित होता है. ऐसी राखी को भाई की कलाई पर कभी नहीं बांधना चाहिए.
3. बाजार में आपको प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनी कई रंग-बिरंगी राखियां देखने को मिल जाएंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं प्लास्टिक केतु का पदार्थ माना गया है और ये अपयश को बढ़ाता है. इसलिए इस त्योहार पर आपको प्लास्टिक की राखियां खरीदने से बचना चाहिए.
4. बाजार में राखियां खरीदते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि वे किसी धारदार या नुकीली चीज के प्रयोग से ना बनी हो. शुभ मौकों पर ऐसी चीजें अशुभ मानी जाती हैं, इसलिए ऐसी राखी खरीदने से बचें.
5. रक्षा बंधन पर भाई राखी बांधने वाली बहन को उपहार भी देते हैं. लेकिन इस मामले में भी वे कई बार गलती कर बैठते है. ज्योतिष के मुताबिक, इस दिन बहन को धारदार या नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए. जैसे छुरी कांटे का सेट, मिक्सी, आइना या फोटो फ्रेम जैसी चीजें नहीं देनी चाहिए. इसके अलावा बहन को रुमाल, जूते-चप्पल या सेंडल जैसी चीजें भी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए. ज्योतिष में बुध को बहनों का कारक माना गया है, इसलिए आप इस ग्रह से जुड़ी चीजें दे सकते हैं. आप उन्हें गैजेट या कोई इलेक्ट्रोनिक आइटम गिफ्ट कर सकते हैं.