राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ की सुरक्षा में सेंध, पिता की जगह वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था बेटा; सेल्फी ने खोल दिया राज

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ की सुरक्षा में सेंध, पिता की जगह वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था बेटा; सेल्फी ने खोल दिया राज

MOTIHARI: मोतिहारी में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी हुई है। राज्यपाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हुई। यहां एक शख्स फर्जी तरीके से वर्दी पहनकर ड्यूटी करता पाया गया। युवक अपने पिता की जगह ड्यूटी कर रहा था और पुलिस वालों के साथ सेल्फी भी ली थी।


दरअसल, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मोतिहारी पहुंचे हैं। राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात एक फर्जी चौकीदार वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी जबकि राज्यपाल के दौरे को लेकर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।


जानकारी के मुताबिक, घोड़ासाहन थाना के सपहा में तैनात चौकीदार रामजतन यादव का बेटा जयप्रकाश राय का पुलिस विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। जयप्रकाश के पिता रामजतन की ड्यूटी राज्यपाल की सुरक्षा में लगी थी लेकिन उसके बदले जयप्रकाश पिता की वर्दी पहन कर राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात हो गया। पिता की वर्दी पहले जयप्रकाश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। 


पुलिस की इस बड़ी लापरवाही के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। मोतिहारी के एसपी कांतेश मिश्रा ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। पिता की जगह राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात चौकीदार की जगह उसके बेटे की ड्यूटी करने की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।