राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में चर्चा शुरू, BJP के प्रेम कुमार ने पेश किया धन्यवाद प्रस्ताव

राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में चर्चा शुरू, BJP के प्रेम कुमार ने पेश किया धन्यवाद प्रस्ताव

PATNA : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के शुरुआती दिन में राज्यपाल की तरफ से किए गए अभिभाषण पर विधानसभा में चर्चा शुरू हो गई है. सरकार की तरफ से बीजेपी विधायक प्रेम कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया है. प्रेम कुमार ने सरकार की तरफ से धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए कहा है कि बिहार में लगातार विकास की धारा बह रही है, महामहिम राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान उन्हीं बातों की चर्चा की है.


प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार लगातार बिहार को विकसित बनाने की दिशा में प्रयासरत है. सरकार की तमाम योजनाओं को बिहार के जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. सात निश्चय योजना से लेकर 7 निश्चय पार्ट टू योजना के तहत लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है.