PATNA : बिहार में तालाबों के अतिक्रमण का मामला आज विधान परिषद में उठा. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने प्रश्नोत्तर काल में इस मामले को उठाते हुए सरकार से जानना चाहा कि आखिर राज्य के अंदर तालाबों को कब तक अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा. सदन में सरकार की तरफ से जवाब देते हुए मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि सरकार यह मानती है कि कई जगहों पर तालाबों का अतिक्रमण हुआ है और इन सब को अतिक्रमण मुक्त करा लिया.
इसके बाद आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय ने सरकार से अतिक्रमण वाले तालाबों की जानकारी मांगी जिसके बाद मुकेश सहनी ने बाद में उपलब्ध करा देने का हवाला दिया. सुबोध राय मंत्री मुकेश साहनी के जवाब से असंतुष्ट दिखे और उन्होंने कहा कि मंत्री पूरी तैयारी करके सदन में नहीं आते हैं, कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुबोध राय के पूरक को सवाल से अलग बताया तो सुबोध राय ने कहा कि मंत्री को सही सही जवाब देना चाहिए.
मंत्री मुकेश सहनी ने इसके बाद आरजेडी और कांग्रेस के हमले के बीच सदन में खुद को सन ऑफ मल्लाह बताते हुए कहा कि जब तक मैं हूं तब तक मछली पालन की चिंता करने की जरूरत किसी को नहीं है. सरकार अतिक्रमण वाले तालाबों को मुक्त कर आएगी और मछली पालन की चिंता हमें है.