BJP से LJP के रिश्ते सबसे अच्छे, राजू तिवारी बोले.. चिराग पासवान के फैसले के साथ मजबूती से खड़े हैं

BJP से LJP के रिश्ते सबसे अच्छे, राजू तिवारी बोले.. चिराग पासवान के फैसले के साथ मजबूती से खड़े हैं

PATNA : एनडीए में अपने कड़े स्टैंड के कारण लगातार सुर्खियों में बने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ उनकी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है. पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली से वापस पटना पहुंचे विधायक राजू तिवारी ने कहा है कि गठबंधन और चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का निर्णय ही अंतिम होगा और पार्टी के बड़े से लेकर छोटे नेता और कार्यकर्ता चिराग पासवान के साथ मजबूती से खड़े हैं.

फर्स्ट बिहार झारखंड से खास बातचीत में राजू तिवारी ने कहा है कि संसदीय बोर्ड की बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी की समीक्षा की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आगे भी चुनावी तैयारी जारी रहेगी. लोक जनशक्ति पार्टी हर विधानसभा सीट पर खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है. राजू तिवारी ने कहा है कि महागठबंधन जैसे मुद्दे पर पार्टी का कोई भी नेता बयान नहीं देगा सिर्फ और सिर्फ चिराग पासवान ही इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ कहेंगे.

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस से एलजीपी के रिश्ते अच्छे हैं और कांग्रेस नेता लगातार इस बाबत बयान दे रहे हैं राजू तिवारी ने कहा कि हमारे रिश्ते बीजेपी के साथ भी बेहद अच्छे हैं. बीजेपी से अच्छे रिश्तों का ही नतीजा है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एनडीए के सबसे सम्मानित नेताओं में गिने जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चिराग पासवान की तारीफ करते हैं. प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा है कि एलजेपी एनडीए में है और आगे किसी भी सवाल का जवाब केवल चिराग पासवान के देंगे.