PATNA: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने सरकार पर जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को साजिश के तहत जेल में बंद रखने का आरोप लगाया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पप्पू यादव की सेवा भाव और बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। सरकार नहीं चाहती कि बिहार में कोई विपक्ष का काम करे और जनता की परेशानियों में उनके साथ खड़ा हो। यही कारण है कि पप्पू यादव को जेल से बाहर आने देना सरकार नहीं चाहती है। इसलिए 32 साल पुराने मामले के बाद अब ढाई साल पहले के जनांदोलन के मामले में पप्पू यादव को घसीटने का काम कर रही है।
राजू दानवीर ने कहा कि बिहार में बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधने वाली सरकार की पुलिस 2019 में बेटियों के रेप के खिलाफ आंदोलन के मामले में अब प्रोडक्शन वारंट लिया है। आखिर सवाल उठता है कि पटना पुलिस इतने दिन से कहां सोई थी? 32 साल पुराने केस में भी बिहार पुलिस का रवैया बेहद शर्मनाक रहा। बिहार सरकार अपनी विफलताओ को छुपाने के लिए जनहित के लिए आंदोलन मामले में पप्पू यादव को फंसा रही है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।
राजू दानवीर ने कहा कि राज्य सरकार जनांदोलन करने वालों को कुचलना चाहती हैं। इतनी मुस्तैदी कभी किसी केस में प्रशासन ने किसी बलात्कारी या हत्यारे व अन्य अपराधियों के लिए नहीं दिखाया। क्यों सरकार अपराधी के साथ चल रही है। वही अब बिहार सरकार जनता के सेवक को जेल में रखने की साजिश कर रही है।