DESK : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भले ही या लग रहा हो कि उनकी सरकार पर आया संकट टल गया है लेकिन राजस्थान की सियासत में असल खेल आज शुरू होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक आज जयपुर में बुलाई गई है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी की एक अहम बैठक होने वाली है। बैठक में राजस्थान के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा होगी।
कांग्रेस से से बागी बन चुके सचिन पायलट आज दिल्ली में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। सचिन पायलट को कांग्रेस ने मंगलवार के दिन उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया था। उनसे प्रदेश अध्यक्ष का पद भी ले लिया गया था। प्रदेश की कमान अब नए हाथों में है। सचिन पायलट के एक करीबी और राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ-साथ रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को लेकर लगातार कड़े तेवर दिखा रहा है। अशोक गहलोत के साथ 102 विधायकों का समर्थन बताया जा रहा है जबकि सचिन पायलट के खेमे में 25 विधायकों के होने की बात कही जा रही है। इस बीच सचिन पायलट जब दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होंगे तब आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे।
राजस्थान में मौजूदा सियासी संकट के पीछे कांग्रेस लगातार बीजेपी की साजिश बता रही है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं की बैठक में राजस्थान के संकट पर चर्चा करेगी। बैठक के बाद वसुंधरा राजे या बीजेपी के दूसरे बड़े नेता इस पूरे घटनाक्रम पर पार्टी का रुख स्पष्ट कर सकते हैं। हालांकि ओम माथुर सरीखे बड़े लीडर ने पहले ही कहा है कि राजस्थान में सरकार पर आया संकट कांग्रेस का अंदरूनी मामला है।