DESK : राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच पायलट गुट पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
पार्टी ने इन दोनों विधायकों को बीजेपी से मिलकर गहलोत सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया है.इसके साथ ही पार्टी ने सचिन पायलय से भी अपनी स्थिति साफ करने को कहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है.उन्होंने कहा कि भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है और पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.