BJP ने वसुंधरा राजे के करीबी 12 विधायकों को गुजरात किया शिफ्ट, राजस्थान में पार्टी टूटने का सता रहा डर

BJP ने वसुंधरा राजे के करीबी 12 विधायकों को गुजरात किया शिफ्ट, राजस्थान में पार्टी टूटने का सता रहा डर

JAIPUR: राजस्थान कांग्रेस में उठा बवंडर थम गया है, लेकिन अब बीजेपी में भूचाल आ गया है. बगावत के डर से वसुंधरा राजे के करीबी 12 विधायकों को गुजरात शिफ्ट कर दिया गया है. बीजेपी को डर है कि उसके विधायक साथ छोड़ सकते हैं.

मध्य प्रदेश भेजने की भी तैयारी में बीजेपी

बताया जा रहा है कुछ बीजेपी विधायकों को मध्य प्रदेश शिफ्ट करने की तैयारी है. इसको लेकर बीजेपी की ओर से बताया जा रहा है कि 12 विधायक जो गुजरात में है वह सिर्फ घूमने और सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने गए हैं और 12 अगस्त तक गुजरात में ही रहेंगे. 12 अगस्त के बाद फिर राजस्थान आ जाएंगे. 

सचिन के राह पर चल सकती हैं राजे

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद ही राजे के करीबी विधायकों को गुजरात शिफ्ट किया गया है. राजे ने जेपी नड्डा से पार्टी की कार्यशैली को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी. वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहा था कि वह बीजेपी के साथ है लेकिन जिस तरह से उनके साथ किया जा रहा है वह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके बाद ही विधायकों को शिफ्ट किया गया है. बीजेपी को डर है कि कही सचिन पायलट के राह पर वसुंधरा राजे न चल दें.