पाकिस्तान पर गरजे राजनाथ सिंह, कहा- ‘कश्मीर कब तुम्हारा था, जो रोते रहते हो’  

पाकिस्तान पर गरजे राजनाथ सिंह, कहा- ‘कश्मीर कब तुम्हारा था, जो रोते रहते हो’  

LEH: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख के लेह में 26वें किसान-जवान-विज्ञान मेले का उद्घाटन किया. जम्मू-कश्मीर से लद्दाख के अलग किए जाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद केंद्र सरकार के किसी बड़े मंत्री का ये पहला लद्दाख दौरा है. समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला. कश्मीर के मसले पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दे दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर कब पाकिस्तान का था, जो उसको लेकर रोते रहते हो. पाकिस्तान बन गया तो हम आपके वजूद का सम्मान करते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के मामले में पाकिस्तान टांग न अड़ाये यही बेहतर होगा.’ कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में स्थानीय लोगों से साथ ही जवान भी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह ने इस दौरान किसानों, जवानों और विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले लोगों को संबोधित किया. ख़बरों के मुताबिक इस कार्यक्रम का आयोजन लद्दाख के स्थानीय लोगों के साथ शोध जनित कृषि प्रौद्योगिकी को साझा करने के लिए किया जा रहा है. जिसमें रक्षा अनुसंधान विकास संगठन द्वारा विकसित कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी शामिल है.