थाना में युवक ने की सुसाइड, प्रेमिका के रेप के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Apr 2020 04:03:37 PM IST

थाना में युवक ने की सुसाइड, प्रेमिका के रेप के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

- फ़ोटो

SHAHEBAGANJ: युवक ने थाना के हाजत में फांसी लगाकर सुसाइड कर दी. युवक के परिजनों ने कहा कि युवक ने सुसाइड नहीं की, बल्कि पुलिस की पिटाई से यह मौत हुई है. घटना राजमहल थाना की है.

युवक की मौत पर पुलिस ने कहा कि हाजत में रखा गया था. उसने अंदर अपने शर्ट का बाजू फाड़कर उसी से फांसी लगा ली. आरोपी विजय की किसी तरह के हलचल नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों ने आवाज दी. जब नहीं बोला तो पुलिसकर्मियों ने देखा की फांसी लगाए हुए है. इससे अनुमंडल हॉस्पिटल लेकर जवान गए. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी पहुंचे और कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम मजिस्ट्रेट के निगरानी में कराया जाएगा. 

प्रेमिका ने रेप का लगाया था आरोप

बताया जा रहा युवक जिस लड़की से प्यार करता था उसकी प्रेमिका ने उस पर रेप का आरोप लगाया था. प्रेमिका की शिकायत पर  पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाना आई थी. युवक का लड़की के साथ कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी  राजमहल थाना क्षेत्र के पथरचट्टी का रहने वाला विजय मंडल था. वही, युवक के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर आरोप लगाया है कि पुलिस के साथ मिलकर युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. प्रेमिका ने साजिश के तहत गलत आरोप लगाई थी.