राजीव नगर आवास बोर्ड मामले को लेकर लोगों ने डिप्टी सीएम के आवास का किया घेराव

राजीव नगर आवास बोर्ड मामले को लेकर लोगों ने डिप्टी सीएम के आवास का किया घेराव

PATNA: राजीव नगर आवास बोर्ड मामले को लेकर वहां के रहने वाले लोग पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। अब गुस्साए लोगों ने डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के सरकारी बंगले पांच देश रत्न मार्ग का घेराव कर दिया है। दरअसल सरकार ने नोटिस जारी कर इन्हे अपना घर खाली करने को कहा है। दरसल यहां बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी कर ली गई है। वहीँ, दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि जब हम घर बना रहे थे तब प्रशासन कहाँ थी? अब हम घर खाली कर कहाँ जायँगे। 


आपको बता दें कि राजीव नगर के 1024.52 एकड़ में रहने वाले लोगों और आवासबोर्ड के बीच ये विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा है। राजीव नगर 1024.52 एकड़ में जिला प्रशासन की ओर से 70 घरों को तोड़ने का नोटिस दिया गया हैं। जिसके विरोध में स्थानीय लोग काफी अक्रोषित है। पिछले कई दिनों से स्थानीय लगातार प्रदर्शन कर रहे है।