जब जेठमलानी के सवाल से बिलबिला गए थे राजीव गांधी, जवाब में कहा था- मैं हर भौंकते हुए कुत्ते का जवाब नहीं दे सकता

जब जेठमलानी के सवाल से बिलबिला गए थे राजीव गांधी, जवाब में कहा था- मैं हर भौंकते हुए कुत्ते का जवाब नहीं दे सकता

PATNA- जाने माने वकील राम जेठमलानी का लंबी बीमारी के बाद 95 साल की उम्र में 8 सितंबर को निधन हो गया है. वह पिछले एक हफ्ते से कुछ ज्यादा ही बीमार थे और बेहद कमजोर हो गए थे. रामजेठमलानी के बारे में एक किस्सा बेहद मशहूर है. एक बार उन्हें राजीव गांधी ने भौंकने वाला कुत्ता कहा था क्योंकि जेठमलानी ने राजीव गांधी से 400 सवाल पूछे थे. https://www.youtube.com/watch?v=UZ96fwxwwi8&t=1s दरअसल 1987 में जेठमलानी स्वीडन दौरे पर गए थे. वहां से लौटने के बाद राम जेठमलानी ने राजीव गांधी पर 50 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगाया. जेठमलानी ने बोफोर्स का मुद्दा उठाया और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से 400 सवाल पूछे. चुनौती दी कि राजीव उनके खिलाफ़ मानहानि का मुकदमा कर के देख लें. इसके जवाब में राजीव गांधी ने कहा कि मैं हर भौंकते हुए कुत्ते को जवाब नहीं दे सकता. राजीव गांधी के इस जवाब की सभी ने तब के वक्त में आलोचना की थी. लेकिन राम जेठमलानी ने कहा कि मुझे कुत्ता कहे जाने पर कोई अपमान महसूस नहीं होता. कुत्ते कम से कम झूठ तो नहीं बोलते और भौंकते भी तभी हैं, जब चोर को देख लेते हैं. मुझे लोकतंत्र का प्रहरी कुत्ता होने पर गर्व है.